How much megapixel is in your eyes in hindi ??
1.
हर मोबाइल की कैमरा की गुणवत्ता मेगापिक्सेल में मापी जाती है आपका कैमरा 2, 4, 8, 16 या फिर 20 मेगापिक्सेल का होगा पर क्या आपको अनुमान है की आपके आँखों का मेगापिक्सेल कितना है ? यह 576 मेगापिक्सेल है, इसीलिए आप अपनी आँखों से इतनी साफ़-साफ़ देख पाते हो आप खुद को बहुत लकी मानो की आपके पास एक नेचुरल कैमरा है जो की 576 मेगापिक्सेल का है।
2.
हिंदू धर्म में प्राचीन काल से उत्तर दिशा की तरफ सोना वर्जित माना जाता है। वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर दिशा विशाल मेग्नेटिक फिल्ड होता है जिस कारण इधर सर रखकरसोने से मस्तिष्क में अधिक खिचाव होता है। बुरे स्वप्न आना या नींद न आने जैसी समस्या आती है।
In Hinduism, sleeping in the north direction is considered taboo since ancient times. According to scientists, there is a huge magnetic field in the north, due to which sleeping with the head here causes more tension in the brain. Problems like having nightmares or not sleeping.
Post a Comment