Welcome To Gyan Feeling

Header Ads

नवीन शिक्षक संवर्ग को अक्टूबर 2019 से 7 वा वेतनमान" Latest ➤ नवीन शिक्षक संवर्ग को अक्टूबर 2019 से 7 वा वेतनमान (Click Here) माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 का Result (Click Here) Samagra ID हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Click Here)

फलों के ऊपर लगे स्टिकर का क्या मतलब होता है ?

फलों के ऊपर लगे स्टिकर का  क्या मतलब होता है ?

अगर किसी फल या सब्जी पर लगे स्टीकर पर पांच डिजिट का कोड है जिसके नम्बर 9 से शुरू है तो इसका मतलब की वो हेल्दी और नेचुरल फल है. जो एकदम नेचुरल तरीके से उगाया गया है. और अगर किसी फल या सब्जी पर पांच डिजिट का कोड है और वो 8 से शुरू होता है तो इसका मतलब है ये फल आधा नेचुरल है और आधा दवाइयों से पकाया गया है और यदि किसी फल में 4 डिजिट है और ये 4 से शुरू है तो इसका मतलब है इसे कीटनाशक और केमिकल के सपोर्ट से उगाया गया है. इसलिए 4 से शुरू होने वाले फलों को आप ना खाएं.

रोज एक सेब खाने से हमें अनीमिया नामक बीमारी नहीं होती यह बीमारी हमारे शरीर में आयरन की कमी होने के कारण होती है। अगर हम रोज दो सेब खाते हैं तो यह बीमारी खत्म हो जाती है।

rochak tathya in hindi  रोचक तथ्य!

  1.  जो लोग मूर्खतापूर्ण (Stupid) सवालों या स्थितियों पर तेजी से प्रतिक्रिया करते हैं वे स्वभाव से अधिक बुद्धिमान (Intelligent) होते हैं।
  2.  NASA एक व्यक्ति को तब तक अंतरिक्ष यात्री नहीं मानता जब तक वो पृथ्वी की सतह से 50 मील की यात्रा नहीं कर लेता हैं
  3. ऑस्ट्रेलिया को शुरूआत में न्यूहोलेंड के नाम से जाना जाता था।
  4.  लगभग 4 हफ्ते की प्रेगनेंसी के बाद बच्चे का दिल धड़कना शुरू हो जाता है |
  5.  मोदी जी के घडी की कीमत 39,000 से लेकर 190000 तक है ये घडी स्विट्ज़रलैंड के एक फेमस ब्रांड मेवाड़ी के यहाँ मिलती है| और साथ में ये घडी को उल्टा पहनते है|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.