Mp Board Class 10 - 12 Exam Result : कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा के नतीजे कब घोषित होंगे? , यहाँ देखिए।
साथियों, मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। हमें अभी तक केवल यह जानकारी मिली है कि परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। हालांकि, यह संभव है कि इसके अलावा कुछ अन्य वेबसाइटों पर भी घोषणा हो सकती है।
कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा के नतीजे कब घोषित होंगे?
एक पत्र में वायरल हो रही एक जानकारी के अनुसार, नतीजों की घोषणा 15 मई को की जाएगी, लेकिन बोर्ड ने इस पत्र को गलत ठहराया है और परिणामों की घोषणा 23 मई को करेगा।
Read Also : Mp Board Class 10 - 12 Exam Result : एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी, यहाँ देखिए।
कक्षा 10 की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च, 2023 तक आयोजित हुई थी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल, 2023 तक आयोजित हुई थी। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक 3 घंटे की अवधि में आयोजित हुई थी।
- Interesting Facts About Lord Hanuman jii
- Filler List of Naruto Shippuden
- All Fillers of Naruto / Naruto Fillers Episodes
- फलों के ऊपर लगे स्टिकर का क्या मतलब होता है ?
- How much megapixel is in your eyes in hindi ??
- How to set a password expiration date in Windows 10 In Hindi
- Appear offline even online on Facebook
- ADHYAPK SAMVARG TRANSFER ME PRAPT AAVEDNO KI SUCHI
- Adhyapk transfer ki Sankhya jilewar
Post a Comment