Welcome To Gyan Feeling

Header Ads

नवीन शिक्षक संवर्ग को अक्टूबर 2019 से 7 वा वेतनमान" Latest ➤ नवीन शिक्षक संवर्ग को अक्टूबर 2019 से 7 वा वेतनमान (Click Here) माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 का Result (Click Here) Samagra ID हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Click Here)

Sscientific facts विज्ञानं से जुड़े तथ्य

विज्ञान से जुड़े तथ्य
#. 'Scientist' शब्द पहली बार
1883 में प्रयोग किया गया था।
#. वैज्ञानिको ने ये पता लगा लिया है
कि मुर्गी पहले आई या अंडा ? उनके
अनुसार अंडे में एक ऐसा प्रोटीन
पाया जाता है जो केवल मुर्गी
उत्पन्न कर सकती है।
#. वैज्ञानिको द्वारा प्रतिदिन 41
नई प्रजातियाँ खोजी जा रही है।
#. आकाश से गिरी हुई बिजली सूर्य से 5
गुना ज्यादा गर्म होती है।
#. प्रकाश को आकाशगंगा के एक छोर से
दूसरे छोर तक जाने के लिए
100,000 साल का समय लगता है।
#. वैज्ञानिक आज तक निश्चित नहीं कर पाए हैं, कि डायनासोर का रंग क्या था।
#. शुक्र ग्रह पर एक दिन पृथ्वी के एक साल से बड़ा होता है।
Scientific facts 2 जानने के लिए क्लिक करे....
#. आपकी जानकारी के लिए बता दे -40 डिग्री फारेनहाइट -40 डिग्री सेल्सियस के बराबर है।
#. शनि ग्रह का घनत्व इतना कम हैं कि यदि कांच के किसी विशालकर बर्तन में पानी भरकर शनि को उसमें डाला जाये तो वह उसमें तैरने लगेगा।
#. तापमान चाहे कितना भी कम क्यों न हो जाए, गैसोलीन कभी भी नहीं जमता।
# जब आप किसी सीधी चढ़ाई वाले पहाड़ पर चढ़ते हैं तो आपके घुटनों पर आपके शरीर का तीन गुना भार होता है।
#. अगर किसी एक आकाश गंगा के सारे तारे नमक के दाने जितने हो जाए तो वह Olympic का पूरा का पूरा Swimming pool भर सकते हैं.
#. हवा तब तक आवाज नही करती जब यह किसी वस्तु के विपरीत न चले.
#. बृहस्पति इतना बड़ा ग्रह हैं की यदि शेष सभी ग्रह को आपस में जोड़ दिया जाये तो वह संयुक्त ग्रह भी बृहस्पति से छोटा ही रहेगा।
#. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि
आप बर्फ के टुकड़े से आग शुरू कर सकते
है।
विभिन्न विषयो पर रोचक तथ्य जानने के लिए क्लिक करे....
#. Ploutonium मनुष्य द्वारा
बनाया गया सबसे पहला तत्व है.
#. अगर आप अंतरिक्ष में जाते है तो आप
गला घुटने की बजाए शरीर के फटने से
पहले मर जाएगें क्योंकि वहाँ पर हवा
का दबाब नही है.
#. ध्वनि हवा से ज्यादा स्टील में लगभग
15 गुना अधिक गति करेगी.
#. जब एक जैट प्लेन की गति 1000
किलोमीटर प्रतिघंटा होती है तब
उसकी लंम्बाई एक परमाणु घट जाती
है.
#. जब चाँद बिलकुल आपके सिर पर होता
है तो आपका वजन थोड़ा कम हो
जाता है.
#. तत्वो की आर्वती सारणी में 'j'
अक्षर कही भी नही आता.
#. क्विक सिल्वर या पारा ऐसी
एकमात्र धातु है, जो तरल अवस्था में
रहती है और इतनी भारी होती है
कि इस पर लोहा भी तैरता है।
#. एक व्यक्ति बिना खाने के एक महीना रह सकता है पर बिना पानी के 7 दिन. अगर शरीर में पानी की मात्रा 1 प्रतिशत से कम हो जाए तो आप प्यास महसूस करने लगते है. अगर यह मात्रा 10 प्रतिशत से कम हो जाए तो आप की मौत हो जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.