Welcome To Gyan Feeling

Header Ads

नवीन शिक्षक संवर्ग को अक्टूबर 2019 से 7 वा वेतनमान" Latest ➤ नवीन शिक्षक संवर्ग को अक्टूबर 2019 से 7 वा वेतनमान (Click Here) माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 का Result (Click Here) Samagra ID हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Click Here)

दरियाई घोड़े hippo से जुड़े रोचक तथ्य

दरियाई घोड़े hippo से जुड़े रोचक तथ्य

1. वैज्ञानिकों के मत अनुसार 55 लाख साल पहले दरियाई घोड़े अस्तित्व में आये थे.
2 इनका करीबी संबंध व्हेल और डॉल्फिन से माना जाता है.
3. दरियाई घोड़े को सफेद गैंडा और हाथी के बाद तीसरा सबसे स्थलजीवी कहा जा सकता है.
4. पानी दरियाई घोड़े के शरीरिक तापमान को बनाए रखने में मदद करता है.
5. एक वयस्क हिप्पो हर 3- 5 मिनट में साँस लेते है और इनके सांस लेने की प्रक्रिया स्वचालित होती है जो पानी के अंदर सोते हुए भी कायम रहती है.
6. महिला दरियाई घोड़े बच्चो को जन्म देने का काम पानी के अंदर ही करते है.
7. दरियाई घोड़े का दूध गुलाबी रंग का होता है.
8. एक पुरुष दरियाई घोड़ा एक “बैल” और महिला दरियाई घोड़े को “गाय” कहा जाता है और उनके हिप्पो के बच्चों को “बछड़ा” कहा जाता है.
9. दरियाई घोड़े की उम्र लगभग 45 साल की होती है.
10. 14 फुट लंबे और 5 फुट ऊंचे दरियाई घोड़े की गिनती अफ्रीका में सबसे खतरनाक जानवरों में होती है जबकि अधिकतर दरियाई घोड़े घास खाते हैं.
11. चिड़ियाघर आधुनिक इतिहास की बात करें तो दरियाई घोड़ा पहली बार लंदन के चिड़ियाघर में 25 मई 1850 में पहुंचा था और लंदन के इस चिड़ियाघर में इसे देखने के लिए एक दिन में 10,000 दर्शक एकत्रित हुए थे.
विभिन्न विषयो जैसे ताजमहल,कुत्तो,बिल्ली,मानव शरीर,दिमाग आदि पर रोचक तथ्य जानने के लिए क्लिक करे....

http://educhrome4u.blogspot.in/search/label/AMAGING%20FACTS%20रोचक%20तथ्य?m=1
12. महिला हिप्पो से सेक्स की सहमति प्राप्त करने के लिए दरियाई घोड़े गोबर की मदद लेते है. दरियाई घोडी अपने पूंछ उठाकार कर गोबर करते हुए अपने पार्टनर को सेक्स की सहमति दे देती है.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.